वाराणसी: अवैध बस स्टैंड की शिकायत के बाद भी नहीं हो रही सुनवाई

वाराणसी के चौकाघाट स्थित राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के सामने यह नजारा बेहद आम है। हर दिन मरीज, तीमारदार और चिकित्सकों को जाम की समस्या से दो चार होना पड़ता है। महाविद्यालय के सामने अवैध स्टैंड ने अपनी जड़ें जमा ली हैं और अब तो यह चौकाघाट पर जाम का सबसे बड़ा कारण है। आम आदमी ही नहीं अधिकारियों की गाड़ियां भी जाम में फंसती हैं, हूटर बजते रहते हैं, लेकिन चालकों पर कोई असर नहीं पड़ता है। 

चौकाघाट स्थित राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय एवं महाविद्यालय के सामने अवैध तरीके से संचालित हो रहा बस स्टैंड मरीजों के लिए दिन ब दिन खतरनाक होता जा रहा है। बसों से होने वाला शोर और जाम मरीजों को परेशान करता है, लेकिन शिकायत के बाद भी अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। े

महाविद्यालय के सामने बसों की लंबी कतार एक तरफ संस्कृत विश्वविद्यालय तो दूसरी तरफ चौकाघाट तक लगी रहती है। कंडक्टर व खलासी सवारी बैठाने के लिए जोर-जोर से आवाज लगाते हैं और चालक बस को स्टार्ट कर हार्न भी बजाते रहते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here