भोपाल का सुल्तानिया अस्पताल मानसून से पहले हमीदिया अस्पताल परिसर में बनी नई बिल्डिंग में शिफ्ट हो जाएगा। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
विश्वास सारंग ने शुक्रवार को मंत्रालय में सुल्तानिया अस्पताल की शिफ्टिंग के संबंध में अधिकारियों से चर्चा की। मंत्री ने अस्पताल शिफ्ट करने के लिए 300 बिस्तर आवश्यक रूप से निर्धारित करने को कहा। सारंग ने कहा कि नए भवन में महिला अस्पताल सबसे पहले शिफ्ट करें। बारिश से पहले एक माह में हर हाल में 300 बेड के इस अस्पताल शिफ्ट करने का कार्य पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि प्लानिग इस तरह की जाए कि वार्ड के साथ ओटी भी शिफ्ट हो जाए।
मंत्री सारंग ने आवश्यक उपकरण खरीदने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आवश्यक मैनपॉवर का आकलन भी पहले से कर लिया जाए। उन्होंने बिल्डिंग मेंटनेंस के लिए सिविल विंग बनाने, लाउंड्री और मरीजों के खाने की व्यवस्था के लिए आउटसोर्स करने और आवश्यक उपकरण एवं मशीनों की लिस्ट फाइनल करने के निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि विभागवार शिफ्टिंग का फॉर्मेट तैयार कर विशेषज्ञों की उपस्थिति में उपकरणों की शिफ्टिंग कराए।