सीहोर जिले की तहसील आष्टा में अवैध निर्माण पर चले पुलिस प्रशासन की बुलडोजर कार्रवाई के बाद मप्र के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने मौके का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार एक वर्ग को निशाने पर लिए हुए है। इसकी हमें घोर आपत्ति है और इसकी हम कानूनी लड़ाई लड़ेंगे।
बता दें कि शुक्रवार को सीहोर जिले की तहसील आष्टा के अलीपुर में कांग्रेस से जुड़े भैया मियां हिजेफुर्रह्मान के अवैध कब्जे को हटाने के लिए प्रशासनिक अमला पहुंचा था। प्रशासन का कहना था कि इंदौर-भोपाल हाईवे पर रोड से लगी करोड़ों रुपये की जमीन पर एक दर्जन से अधिक दुकानों का निर्माण कर अतिक्रमण किया गया था। भैया मियां ने कार्रवाई रुकवाने के लिए पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को फोन भी किया था, पर तहसीलदार ने कागजों की कमी बताकर कार्रवाई नहीं रोकी।
शनिवार को पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा, पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्य़क्ष अरुण यादव मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने प्रशासन की कार्रवाई का निरीक्षण किया और जानकारी जुटा कर स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों से बंद कमरे में चर्चा की।