दिल्ली के शाहीन बाग में 100 करोड़ की 50 किलो हेरोइन पकड़े जाने के मामले में गिरफ्तार किए गए चार आरोपियों को आज अदालत ने सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। शाहीन बाग के रिहायशी फ्लैट से 27 अप्रैल को एनसीबी ने ड्रग्स की खेप पकड़ी थी।
गिरफ्तार आरोपियों में से दो अफगानी और दो भारतीय नागरिक हैं। एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर जनरल(डीडीजी) संजय सिंह के मुताबिक यह हेरोइन अफगानिस्तान से आई है और इसका पैसा हवाला के जरिए दिए जाने की संभावना है।
दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में पकड़ी गई 50 किलो हेरोइन को लेकर शुक्रवार एनसीबी प्रमुख एसएन प्रधान का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि 50 किलो उच्चतम क्वालिटी की हेरोइन बरामद होना देश के लिए हानिकारक है। राष्ट्रीय राजधानी में बरामद यह अब तक की बड़ी खेपों में से एक है।
उन्होंने बताया कि तस्कर इस खेप में मिलावट करके और अधिक हेरोइन बनाने और उसे बांटने की तैयारी में थे। जांच में पता चला है कि यहां न केवल हेरोइन को लाने वालों का नेटवर्क था बल्कि इसे वितरण करने वालों का भी नेटवर्क था। आगे की जांच के बाद हम यह पता लगाएंगे कि इसमें कोई विदेशी देश शामिल हैं या नहीं। फिलहाल यह हेरोइन किस रास्ते से होकर दिल्ली पहुंची है उसके बारे में अभी कुछ भी बता पता जल्दबाजी होगी।