कुशीनगर जिले के तरयासुजान थाना क्षेत्र के मुकुंदपुर गांव के निकट शुक्रवार की रात तकरीबन सवा दस बजे पुलिस ने मुठभेड़ में एक अंतरराज्यीय बदमाश को गिरफ्तार किया। उसके पैर में गोली लगी है। पुलिस ने उसके पास से एक बाइक, तमंचा, कारतूस, मोबाइल फोन और 19 हजार रुपये नकद बरामद किया। यह वही बदमाश है, जो बृहस्पतिवार रात अहिरौली बाजार थानाक्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान भाग निकला था। उसके खिलाफ यूपी और बिहार में कई मुकदमे दर्ज हैं।
एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि तरयासुजान थाना क्षेत्र के मुकुंदपुर गांव के निकट इसे मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने पर गिरफ्तार किया गया। इसका नाम अरुण यादव है। यह बिहार के कटिहार जिले के कोड़ा थाना क्षेत्र के जुराबगंज गांव के नया टोला का निवासी है। इसके खिलाफ कसया, विशुनपुरा, गोरखपुर के झगहां, बिहार के पटना, कुशीनगर के अहिरौली बाजार थाने में लूट और अन्य मामलों में मुकदमे दर्ज हैं।