दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शनिवार को बड़ी सफलता हासिल की है। स्पेशल सेल ने एक अंतरराज्यीय क्राइम सिंडिकेट के प्रमुख सदस्य की गिरफ्तारी की है। यह सदस्य नामी राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी है जिसकी पहचान दिनेश उर्फ ढिल्लू के रूप में हुई है।
दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी है कि दिनेश तीन अंतरराज्यीय गैंगस्टरों कौशल, मोनू ललहेरी और नवीन बाली से करीब से जुड़ा हुआ है। इन तीनों तीनों की गिनती दिल्ली-एनसीआर के कुख्यात गैंगस्टरों में होती है।
स्पेशल सेल ने ढिल्लू के कब्जे से एक पिस्तौल, चार राउंड गोलियां और एक बाइक बरामद की है। ढिल्लू उत्तर प्रदेश और हरियाणा में कई जघन्य हत्या, हत्या के प्रयास और लूटपाट के मामले में वांछित है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दिनेश पर नवंबर 2021 में हरियाणा पुलिस ने पत्नी की हत्या के मामले में पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। फिलहाल वह जेल में बंद अपने आकाओं के निर्देश पर अपने प्रतिद्वंद्वी गैंग के सदस्यों को खत्म करने की योजना बना रहा था।