मुजफ्फरनगर: मंत्री डॉ संजीव बालियान द्वारा रीसाइक्लिंग प्लांट का उद्घाटन

मुजफ्फरनगर। जनपद के किदवई नगर स्थित ए टू जेड कूड़ा प्लांट पर सी एंड डी एस कंपनी ने नगरपालिका मुजफ्फरनगर से एग्रीमेंट किया है। यह कंपनी लगभग 5 महीने में ढाई लाख मैट्रिक टन कूड़े का निस्तारण करेगी। सी एंड डी एस  कंपनी के द्वारा लगाए गए रीसाइक्लिंग प्लांट का उद्घाटन विधिवत रूप से केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान ने फीता काटकर किया।
आपको बता दें कि कई साल पहले जनपद में इसी ए टू जेड नाम की कंपनी ने कूड़ा निस्तारण का एग्रीमेंट नगरपालिका के साथ किया था। जिसको ए टू जेड नामक कंपनी बीच में ही छोड़कर फरार हो गई और उस कूड़े प्लांट को नगर पालिका ने अपने अधिकृत कर लिया। जिसमें रोजाना 70-75 मैट्रिक टन कूड़ा अभी भी नगर पालिका के द्वारा रिसाइकल किया जा रहा है और अब नगर पालिका ने आगरा की एक निजी कंपनी सी एंड डी एस को लीगेसी वेस्ट का ठेका 10 करोड़ रुपए की कीमत में दिया है। ध्रुव माहेश्वरी ने बताया कि हमने लीगेसी वेस्ट मतलब सालों से पड़े ढाई लाख मैट्रिक टन कूड़े का ठेका लिया है। उन्होंने बताया कि इस कूड़े की वजह से यहां की जमीन पर अतिक्रमण हो रहा है और जलस्तर भी खराब हो रहा है क्योंकि जब बारिश होती है तो उसका पानी रिस-रिस कर जमीन में जाता है जिसकी वजह से जमीन के नीचे का पानी भी प्रदूषित होता है। केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान ने कहा कि इस कूड़े का निस्तारण होने के बाद यहां के लोगों को एक नई जिंदगी मिलेगी। इस लीगेसी वेस्ट के कारण यहां का एनवायरमेंट प्रदूषित हो रहा है। संजीव बालियान ने कंपनी से कहा कि यह कंपनी तय समय पर इस कूड़े का निस्तारण करेगी। साथ हीं मंत्री ने नगरपालिका की व्यवस्थाओं पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारे शहर में इस तरह की सभी कंपनियां फेल हुई है। ध्रुव माहेश्वरी ने कहा कि इस योजना के तहत कई लाभ यहाँ पर होंगे जो जन कल्याणकारी साबित होंगे। जिसमें सालों से घिरी हुई भूमि को कुडे के अतिक्रमण से मुक्ति मिलेगी। लीगेसी वेस्ट से होने वाले वायु प्रदूषण से फायदा होगा। लीगेसी वेस्ट से होने वाले जल प्रदूषण नहीं होगा। भविष्य में कूड़े के निस्तारण हेतु यह प्लांट काम आएगा। पालिथीन इत्यादि जैसे नॉन बायोडिग्रेडेबल अंश का रिसाइकलिंग भी इस ही प्लांट में किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here