नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चाय पर चर्चा की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सहित देश के अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने विज्ञान भवन में मुख्यमंत्रियों और उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों के संयुक्त सम्मेलन में हिस्सा लिया। मोदी ने शनिवार को विज्ञान भवन में सम्मेलन का शुभारंभ किया। इसके बाद मुख्यमंत्री बनर्जी ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के शुभारंभ भाषण की सराहना की। साथ ही उन्हें शुभकामनाएं दीं। वहीं, ममता बनर्जी ने सम्मेलन के दौरान कलकत्ता हाईकोर्ट के बारे में विस्तार से बातें कहीं। उन्होंने कलकत्ता हाईकोर्ट के विस्तार पर चर्चा की।
हालांकि, ममता बनर्जी का दिल्ली दौरा काफी संक्षिप्त रहा। पहले ये समझा जा रहा था कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ उनकी मुलाकात नहीं होगी। एक दिन पहले शुक्रवार को टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी ने शुक्रवार को दिल्ली में मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात की थी।