दिल्ली । दक्षिण पश्चिम जिला पुलिस ने महिपालपुर स्थित एक होटल में चल रहे वेश्यावृति के धंधे का खुलासा किया है। पुलिस ने महिला सरगना समेत 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में से सात महिलाओं, तीन ग्राहक, दलाल, सर्विस बॉय और होटल का मैनेजर भी शामिल है। पुलिस ने होटल को सील कर दिया है। इस बाबत वसंत कुंज उत्तर थाने में मामला दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वसंत कुंज थाना पुलिस को शुक्रवार को महिपालपुर स्थित होटल स्वीट पैलेस में वेश्यावृति होने की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही निरीक्षक संजीव मंडल के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने महिपालपुर स्थित होटल स्वीट पैलेस में एक फर्जी ग्राहक को भेजा। ग्राहक के सामने गिरोह की सरगना और मैनेजर ने सात महिलाओं को पेश किया। दोनों ने ग्राहक से पैसे लिए। सौदा तय होने के बाद पुलिस टीम ने वहां दबिश दी।
पुलिस ने वहां से महिला सरगना, सात महिलाएं, मैनेजर, एजेंट और सर्विस बॉय सहित 14 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने होटल का रजिस्टर जब्त कर लिया और होटल को सील कर दिया। पुलिस ने महिलाओं को लाने में इस्तेमाल एक कार भी जब्त कर ली। पूछताछ करने पर पता चला कि होटल स्वीट पैलेस का मैनेजर सुरेंद्र ग्राहकों के लालच देने पर उन्हें देह व्यापार की इजाजत देता था। पैसे नहीं देने पर वह होटल का कमरा बुक नहीं करता था। सर्विस बॉय और दलाल महिलाओं को ड्राइवर के साथ होटल में लाता था। जांच में पता चला कि गरीबी की वजह से महिलाएं इस धंधे से जुड़ी थी। मैनेजर की मांग करने पर ही सरगना होटल में महिलाओं को मुहैया कराता था। इसके एवज में सरगना उससे कमीशन लेता था।