श्रीलंका: राजपक्षे सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगा विपक्ष

देश में जारी आर्थिक संकट और सत्तारूढ़ सरकार के खिलाफ व्यापक स्तर पर जनता के बीच क्रोध के बीच देश के अगले संसदीय सत्र में विपक्ष ने प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का मन बना लिया है। समागी जन बालावेगया (SJB) के नेता सजीत प्रेमदास ने शनिवार को प्रधानमंत्री के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का ऐलान किया है।

प्रेमदास के अलावा SJB के सांसद और मुख्य विपक्षी सचेतक लक्ष्मण किरिएला ने कहा है कि अगले सप्ताह संसद में राजपक्षे परिवार की अगुआई वाली सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के लिए अपना बहुमत साबित कर देगी। SJB के सांसद मुजीबुर रहमान ने कहा कि उनकी पार्टी राष्ट्रपति के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव भी पेश करेगी। गौरतलब है कि राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने अंतरिम सरकार बनाने के लिए 225 सदस्यों वाली संसद में 113 सांसदों का समर्थन हासिल कर अपना बहुमत प्रदर्शित करने को कहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here