पंजाब के भारतीय किसान यूनियन का एक प्रतिनिधिमडल संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी का दौरा करेगा और लखीमपुर हिंसा में मृतक किसानों के लिए न्याय की मांग करेगा। कई राज्यों के किसान इस दौरे में शामिल होंगे। 4 मई को किसान पंजाब से लखीमपुर खीरी के लिए रवाना होंगे और 5 मई को मृतक किसानों के परिजनों से मुलाकात करेंगे।
भारतीय किसान यूनियन (पंजाब) के महासचिव हरिंदर सिंह लखोवाल ने मीडिया से बात करते हुए हुए किसानों के दौरे की जानकारी दी। उन्होंने कहा, “पिछले साल मारे गए किसानों को न्याय दिलाने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसान संघ 5 मई को यूपी के लखीमपुर खीरी का दौरा करेंगे। किसान नेता 4 मई को पंजाब से प्रस्थान करेंगे और लखीमपुर खीरी के रास्ते में राजस्थान, यूपी और हरियाणा के अन्य किसान भी शामिल होंगे।”