मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में रमजान के महीने में हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल देखने को मिली। शुक्रवार को नौगांव की फिजा में गंगा जमुनी तहजीब के रंग घुले, हजारों रोजेदारों ने हिन्दू भाइयों के द्वारा आयोजित इफ्तार दावत में अपना रोजा खोला और प्रदेश की खुशहाली की दुआ मांगी।
वैसे तो नौगांव की पहचान देश के 10 सबसे गर्म शहरों के रूप में की जाती है। यहां का मौसम भले ही गर्म हो, लेकिन लोगों की तासीर पर मौसम का असर नहीं दिखता। यहां के पानी में भाईचारे की मिठास और हवाओं में गंगा जमुनी तहजीब की महक आज भी बरकरार है।
नौगांव में रमजान के अलविदा जुमे पर हिन्दू मुस्लिम एकता की तस्वीर देखने को मिली। जामा मस्जिद के बाहर हिन्दू समाज के लोगों ने नौगांव के करीब 2000 रोजदारों को रोजा इफ्तार कराया,इफ्तार की दावत में बड़ी संख्या में बच्चे, युवा, महिलाएं और पुरुष शामिल हुए। हिन्दू समाज के लोगों ने मस्जिद के सामने खड़े होकर रोजेदारों को हाथ जोड़कर इफ्तार दावत का आमंत्रण दिया, तो वहीं मुस्लिम समाज के लोगों ने हाथ मिलाकर और गले लगकर आमंत्रण कबूल किया।
