हिसार जिले के एक गांव में रहने वाले युवक को घर ले जाकर उसके साथ जबरन आपत्तिजनक फोटो खींचने और दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी देकर 2.60 लाख रुपये की नकदी ऐंठने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर युवती, उसके दो परिचितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दी गई शिकायत में युवक का कहना है कि कुछ दिन पहले उसके मोबाइल पर एक युवती की कॉल आई। धीरे-धीरे युवती ने बातचीत करनी शुरू कर दी। 19 अप्रैल को युवती का फोन आया कि एक अस्पताल में उसके भाई का उपचार चल रहा है। अस्पताल जाते समय मुझे भी ले चलना। युवती द्वारा बताए गए पते पर पहुंचा तो उसने कहा कि एक बार घर चलते हैं वहां से खाना लेकर चलना है।
जब युवती को लेकर उसके घर गया तो वहां पर पांच-छह युवक पहले से मौजूद थे। जब उनके पास गया तो सभी ने मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद युवती ने जबरदस्ती मेरे साथ आपत्तिजनक फोटो खींच लिए। कुछ देर बाद ही युवती के एक रिश्तेदार सूरज सोनी का फोन आया।
उसने दुष्कर्म का केस दर्ज करवाने की धमकी देते हुए दस लाख रुपये मांगे। डर के मारे दो लाख रुपये देने को राजी हो गया। बताए गए गूगल पे और फोन पे के नंबर के माध्यम से 2 लाख रुपये दे दिए। बाद में तीस हजार रुपये गूगल पे के माध्यम से दे दिए। उन लोगों ने मारपीट कर मेरी बाइक भी छीन ली।