यूपी के जौनपुर जिले में रविवार को प्रैक्टिकल परीक्षा के दौरान दो छात्र गुटों में हुई झड़प देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गया। एक गुट के समर्थन में जुटे दबंगों ने 12 के एक छात्र को इतना पीटा की उसकी मौत हो गई। घटना छात्र के परिजनों में कोहराम मचा है तो वहीं प्रशासन में हड़कंप की स्थिति है। प्रकरण में पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है।
जलालपुर थाना क्षेत्र के त्रिलोचन महादेव स्थित रामरूप सर्वोदय इंटर कॉलेज में रविवार को भौतिक विज्ञान की परीक्षा थी। बयालसी गर्ल्स इंटर कॉलेज जलालपुर के 241 विद्यार्थियों का रामरूप सर्वोदय इंटर कॉलेज में था। प्रधानाचार्य लल्लू राम यादव ने बताया की करीब साढ़े नौ बजे फाइल देखने को लेकर छात्रों में विवाद हो गया।
बाहर से कॉलेज पहुंचे 20 से 25 युवक
इसके बाद गर्ल्स इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ शैलेंद्र कुमार सिंह को फोन कर सूचित किया। कहा कि आपके विद्यालय के छात्रों ने आपस में विवाद किया है। सूचना पर दो-तीन शिक्षक कॉलेज पहुंचे और सभी को शांत कराकर प्रैक्टिकल परीक्षा शुरू कराई। दोपहर 12 बजे अचानक 20 से 25 युवक कॉलेज परिसर में दाखिल हुए।
बीएचयू ट्रॉमा सेंटर पहुंचने से पहले तोड़ा दम
वहां उपस्थित शिक्षकों को गाली देते हुए छात्रों में से मिथिलेश यादव (18) पुत्र उपेंद्र यादव निवासी नेवादा भक्ता को पकड़ लिया। क्लास से घसीटकर बाहर लाया और लाठी-डंडे हमला बोल दिया। वह बचाओ-बचाओ चिल्लाता रहा लेकिन किसी की हिम्मत नहीं हुई कि उन युवकों से भिड़े। इस दौरान हमले में मिथिलेश लहूलुहान होकर बेहोश हो गया।
शिक्षकों ने किसी तरह बीच-बचाव कर घायल छात्र को अपने कब्जे में लिया। इधर बाहरी युवक उत्पात मचाते हुए परिसर से निकल गए। घायल छात्र को प्राइवेट वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहटी भेज दिया गया। जहां गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। उसके साथ मौजूद परिजनों का हाल बेहाल हो गया।छात्र के मौत की सूचना मिलते ही जलालपुर थाना अध्यक्ष विजय शंकर सिंह मौके पर पहुंचे और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए वाराणसी भेज दिया। मामले में इंस्पेक्टर विजय शंकर सिंह ने बताया कि हमें कॉलेज छात्रों के बीच मारपीट की सूचना मिली थी। कोबरा टीम को त्तकाल मौके पर भेजा गया था। कुछ ही देर बाद एक छात्र की मौत की सूचना मिली। घटना में शामिल तीन-चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। परिजनों की तरफ से तहरीर दी जा रही है।