यूपी: गौंडा में ग्रह कलेश के चलते महिला ने दो बच्चों सहित ट्रैन से कटकर दी जान

मोतीगंज में रविवार की सुबह गोंडा-बस्ती रेल प्रखंड पर स्थित गेट नंबर 251/ B2 पर एक 30 वर्षीय महिला ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के सामने कूद कर जान दे दी। सूचना पाकर जीआरपी, आरपीएफ व स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई है।

स्टेशन मास्टर मोतीगंज नितिन मद्धेशिया ने बताया कि कीमैन यूनुस द्वारा सुबह 5 बजे सूचना मिली कि स्टेशन के पूर्वी रेलवे क्रॉसिंग के पास एक महिला व दो बच्चों की अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।

सूचना मिलते ही स्टेशन मास्टर मोतीगंज ने आरपीएफ, जीआरपी गोंडा, मनकापुर वा मोतीगंज पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही जीआरपी गोंडा के प्रभारी निरीक्षक एम पी चतुर्वेदी आरपीएफ इंस्पेक्टर उदयराज, प्रभारी निरीक्षक मोतीगंज अरविंद कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर शव को रेलवे ट्रैक से बाहर करवाया और मौके पर मौजूद लोगों से पहचान करवाई पर उनके बारे में कुछ पता नहीं चल सका।

हालांकि, कुछ देर बार सोठिया गांव निवासी मृतका के जेठ रामनाथ यादव ने अपने भाई की पत्नी व बच्चों के रूप में पहचान की और कहा कि ये मेरे भाई की पत्नी व बच्चे हैं। घटना के पीछे परिवारिक कलह बताई जा रही है।

प्रभारी निरीक्षक जीआरपी गोंडा एम पी चतुर्वेदी ने बताया कि मृतका की पहचान मोतीगंज थाना क्षेत्र के सोठिया गांव निवासी सुनीता (30) व बेटे आलोक (5) व बेटी अनिका (3) के रूप में हुई है। शव को कब्जे में लेते हुए  पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है।

क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा
महिला द्रारा दुस्साहसिक कदम उठाने को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। मृतका का पति इस समय सूरत में रहकर अपने परिवार की किसी तरह से जीविका चलाता है। मृतका की शादी आठ वर्ष पूर्व हुई थी। इनका मायका मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के जैदवा गांव में था। मृतका के ससुर की चार माह पूर्व सांड के हमले में मौत हो चुकी है। परिवार में इस समय मृतका के घर मे सास बुधना, जेठ रामनाथ, जेठानी कमला व उनका बेटा सतीश है। फिलहाल जीआरपी पुलिस सभी पहलुओं पर गहन जांच पड़ताल कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here