बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के पहले चरण में 16 जिलों की 71 सीटों पर सख्त सुरक्षा में जारी वोटिंग के बीच दो अलग -अलग जगहों पर दो की मौत हो गई है. पहली मौत सासाराम के काराकाट विधानसभा के उदयपुर गांव में मतदान करने आये एक अधेड़ की मौत मतदान केंद्र पर हो गई. वहीं दूसरी मौत नवादा के एक मतदान केंद्र पर बीजेपी के एक पोलिंग एजेंड की हार्टअटैक से मौत हो गई है. वहीं कई जगहों पर बड़़ी संख्या में ईवीएम खराब मिल रही है. इसकी वजह वोटर भी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. उधर कड़ी सुरक्षा के बीच हो रहे मतदान के बीच औरंगाबाद जिले के ढिबरा इलाके से सुरक्षाबलों ने दो इंप्रोवाइज्ड विस्फोटक उपकरण(IED) बरामद किया है. वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकतंत्र के इस पर्व में कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखकर मतदान करने की अपील की है. उधर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी मतदान के दौरान मंदिर पहुंचे.
बिहार चुनाव में 71 सीटों पर दो करोड़ से अधिक मतदाता 1066 उम्मीदवारों के भाग्य का आज फैसला कर रहे हैं, जो ईवीएम कैद हो जाएगा. उम्मीदवारों में आठ मंत्री सहित 952 पुरुष व 114 महिला प्रत्याशी शामिल हैं. पहले चरण के चुनाव को लेकर राज्य के 2 करोड़ 14 लाख 84 हजार 787 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान औरंगाबाद में हादसा हो गया. चुनाव के लिए सुरक्षा व्यवस्था के लिए पेट्रोलिंग के दौरान सीआरपीएफ के रिजर्व पार्टी की गाड़ी केराप के धावा नदी पुल के पास पलट गई. हादसे में ड्राईवर एवं सीआरपीएफ की छह महिला जवान घायल हो गईं हैं. इनमें से दाो की हालत गंभीर बताई जा रही है.
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान जारी है. कई जिलों में ईवीएम के खराब होने की सूचना के बीच 11 बजे तक 16 जिलों के 71 विधानसभा क्षेत्रों में 18 फीसदी से अधिक मतदान हुआ है. वहीं विभिन्न जिलों में अपनी मांगों के समर्थन में ग्रामीणों ने वोटिंग का बहिष्कार किया है.
औरंगाबाद विधानसभा के ओरा मतदान केंद्र संख्या 116 पर ईवीएम खराब, एक घंटे से मतदान बाधित. 248 पोल हुआ था. वोट देने के लिए इंतजार करते लोग. आपको बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में प्रथम चरण केे मतदान के बीच 16 जिलों के कई विधानसभा क्षेत्रों में ईवीएम खराब होने की सूचना मिली है. जमुई जिले में सबसे ज्यादा ईवीएम खराब होने की सूचना मिली. इसकी वजह से वहां वोटरों ने भी वोटिंग का बहिष्कार कर दिया है.