अधिवक्ताओं को आधुनिक न्यायिक प्रणालियों का प्रशिक्षण

मुजफ्फरनगर की तहसील सदर में शिविर का आयोजन कर अधिवक्ताओं को न्याय संबंधी विभिन्न आधुनिक तकनीक का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। शिविर का शुभारंभ अपर जिला जज एवं नोडल अधिकारी शक्ति सिंह ने किया।

जज शक्ति सिंह ने अधिवक्ताओं को दी जानकारी

नोडल अधिकारी एवं अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट संख्या-13 शक्ति सिंह ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार चलाए जा रहे ई कोर्ट प्रोजेक्ट के विषय में अधिवक्ताओं को प्रशिक्षित किया जाना अत्यंत आवश्यक है। क्योंकि वे न्याय प्रणाली के अभिन्न अंग हैं। कहा कि आने वाला युग कंप्यूटर का युग है। ऐसे में सुलभ एवं त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए आधुनिक तकनीकों का सहारा लिया जाना आवश्यक है।

बताया की ई कोर्ट प्रोजेक्ट का उद्देश्य नागरिक केंद्रित सेवाओं को तत्काल और समयबद्ध तरीके से उपलब्ध कराना है। ई कोर्ट परियोजना के माध्यम से न्यायालय द्वारा प्रदान की जा रही तमाम सेवाओं का लाभ उठा पाने में आमजन को सहायता प्राप्त होगी। एडीजे शक्ति सिंह ने बताया कि भविष्य में इस तरह के आयोजन तहसील खतौली, बुढ़ाना एवं जानसठ में भी किए जाएंगे ताकि जनपद मुजफ्फरनगर के विभिन्न अंचलों में निवास कर रहे समस्त अधिवक्ताओं और जनता को लाभ मिल सके।

इस अवसर पर तहसील स्थित लेखपाल भवन के सभागार में न्यायिक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान द्वारा भेजा गया उपयोगी एवं ज्ञानवर्धक वीडियो स्क्रीन पर चला कर ई कोर्ट प्रोजेक्ट के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई ।

अधिकारियों ने भी किया अधिवक्ताओं को प्रेरित

एसडीएम सदर परमानंद झा ने अधिवक्ताओं से अनुरोध किया कि दिये जा रहे प्रशिक्षण को पूर्ण मनोयोग से प्राप्त करें क्योंकि यह प्रशिक्षण उनके दैनिक न्यायिक कार्यों में सहायता प्रदान करेगा। तहसीलदार सदर अभिषेक शाही ने कहा कि न्याय जगत में आधुनिक तकनीकों का प्रयोग अत्यंत आवश्यक है।

प्रशिक्षण कार्यक्रम अधिवक्ताओं को ई कोर्ट प्रोजेक्ट के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान करने वाला है। उन्होंने इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम भविष्य में भी आयोजित किए जाने का अनुरोध किया। जिला बार संघ अध्यक्ष मोहम्मद वसी अंसारी, सिविल बार एसोसिएशन अध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा एवं सचिव सुनील कुमार, तहसील बार अध्यक्ष एवं सचिव सहित बड़ी संख्या में अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here