दिल्ली के शाहीन बाग से 100 करोड़ रुपये की 50 किलो हेरोइन की जब्ती के मामले में नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने एक और शख्स की सोमवार को गिरफ्तारी की है। इसके साथ ही भारत-अफगानिस्तान से जुड़े इस ड्रग सिंडिकेट मामले में कुल पांच गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।
इस मामले में सबसे ताजा गिरफ्तारी दिल्ली के लक्ष्मी नगर में रहने वाले एक शख्स की हुई है। यह गिरफ्तारी सोमवार को हुई जिसकी जानकारी आज साझा की गई है। यह केस में पांचवीं गिरफ्तारी है। इससे पहले इस केस में दो भारतीय और दो अफगान नागरिकों को पकड़ा गया था।
यह मामला 27 अप्रैल को प्रकाश में आया था जब एनसीबी ने दक्षिण दिल्ली के शाहीन बाग में छापा मारकर 50 किलोग्राम उच्च गुणवत्ता की हेरोइन बरामद की थी। इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 100 करोड़ रुपये है। सभी आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है।