मुजफ्फरनगर। जनपद में ईद के त्यौहार से 1 दिन पहले जिले भर में पुलिस प्रशासन ने सोमवार को पैदल फ्लैग मार्च करने के साथ-साथ ईदगाह व मस्जिदों के आसपास ड्रोन कैमरे से आसमानी निगरानी की। वहीं पुलिस ने फ्लैग मार्च के दौरान मुस्लिम लोगों और धर्मगुरुओं से बातचीत करते हुए साफ स्पष्ट कर दिया कि कोर्ट के आदेश अनुसार मस्जिद या ईदगाह में ही नवाज को अदा किया जाए। अगर सड़कों पर अगर कोई नवाज पढ़ता है तो उसके खिलाफ कार्यवाई की जाएगी। आपको बता दें जिले भर में पुलिस प्रशासन ने 500 से ज्यादा मुस्लिम लोगों को ईदगाह और मस्जिदों पर वॉलिंटियर बनाया है जो शांतिपूर्ण ईद के त्यौहार को कराने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करेंगे। ईद के त्यौहार से कुछ घंटे पहले जिले भर में पुलिस ने ड्रोन कैमरे उड़ा कर ईदगाह और मस्जिदो के आसपास इलाकों की आसमान से निगरानी करनी शुरू कर दी।