पंजाब: सरकारी विभागों में होंगी 26 हजार भर्तियां, कैबिनेट ने लगाई मुहर

पंजाब सरकार ने कई बड़े फैसले लिए हैं। राशन की होम डिलीवरी के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब कैबिनेट ने सोमवार सुबह अपनी बैठक में ‘एक विधायक, एक पेंशन’ योजना पर भी मुहर लगा दी। इस बीच, कैबिनेट ने राज्य के विभिन्न विभागों में 26,454 रिक्त पदों को भरने के लिए भी मंजूरी दे दी है। साथ ही जिला मुक्तसर में फसल को हुए नुकसान के लिए 41.8 करोड़ रुपये मुआवजा देने का भी निर्णय लिया गया है। पंजाब सीएम ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।

पंजाब कैबिनेट के बड़े फैसले कौन-कौन से हैं?
1) कई विभागों की 26454 भर्तियों को मंजूरी
2) एक MLA, एक पेंशन को मंजूरी
3) घर-घर राशन पहुंचाने की स्कीम को मंजूरी
4) मुक्तसर जिले में नरमे की फसल के खराब होने पर 41.8करोड़ मुआवज़े को मंजूरी
38.08 करोड़- किसानों को
03.81 करोड़- खेत मजदूरों को
5) छोटे ट्रांसपोर्टरों के लिए फीस जमा करवाने के लिए 3 महीने का समय बढ़ाया, किश्तों में भी जमा कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here