महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने मंगलवार को मस्जिदों के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करने का प्लान कैंसिल कर दिया है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को क्या करना है, इस बारे में वह ट्वीट कर जानकारी देंगे. राज ठाकरे ने 3 मई तक मस्जिदों के सामने से लाउडस्पीकर हटाने की चेतावनी दी थी. वहीं रविवार को उन्होंने औरंगाबाद रैली में कहा था कि सभी लोग खुशी से ईद मनाएं, लेकिन वह 4 मई को किसी की नहीं सुनेंगे. लेकिन अब राज ठाकरे का बयान आया है. इसमें उन्होंने मस्जिदों के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करने का प्लान कैंसिल कर दिया है.
राज ठाकरे ने कहा कि कल ईद है. मुस्लिम समाज का ये त्योहार खुशी से मनाया जाए. कल कोई भी MNS कार्यकर्ता हनुमान चालीसा का पाठ नहीं करेगा. इसके साथ ही कहा कि लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा पढ़ने के 4 मई के अल्टीमेट पर वह आगे बताएंगे कि क्या करना है. राज ठाकरे ने कहा कि लाउडस्पीकर का मुद्दा धार्मिक नहीं, बल्कि सामाजिक है. इस मामले में हमें आगे क्या करना है, इस बारे में कल यानी मंगलवार को ट्वीट कर बताऊंगा.