सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया का कोरोना टीका कोवोवैक्स अब देशभर में बच्चों के लिए उपलब्ध है। कंपनी के सीईओ अदार पूनावाला ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि यह भारत में निर्मित एकमात्र टीका है जो यूरोप में भी बेचा जाता है। इसकी प्रभावशीलता 90 प्रतिशत से अधिक है।
पूनावाला ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हमारे बच्चों की सुरक्षा के लिए एक और टीका उपलब्ध कराने की दृष्टि के अनुरूप है। सूत्रों ने सोमवार को कहा था कि अब 12-17 आयुवर्ग के बच्चे निजी केंद्रों पर कोवोवैक्स लगवा सकते हैं। इस संबंध में कोविन पोर्टल पर प्रावधान किया जा रहा है।