दिल्ली: ईद में ड्यूटी के दौरान अनुपस्थित 60 पुलिसकर्मी निलंबित

दिल्ली में ईद पर लगी ड्यूटी के दौरान अनुपस्थित रहने पर थर्ड बटालियन के 60 पुलिसकर्मियों को निलम्बित कर दिया गया है. इसके साथ ही विभागीय जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं. दरअसल, थर्ड बटालियन के पुलिसकर्मियों की ड्यूटी मंगलवार तड़के सदर बाजार इलाके के ईदगाह चौक के आसपास थी. सुबह करीब चार बजे से ड्यूटी शुरू होनी थी और नौ बजे के बाद इन जवानों को इलाके में गश्त करना था. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि परशुराम जयंती पर शोभायात्रा को देखते हुए विशेष एहतियात बरता जा रहा है.

लेकिन ये सभी जवान ईदगाह चौक की ड्यूटी पूरी करे बिना और किसी को बताए बिना घर लौट गए. जब उनकी तलाश शुरू हुई तो 15 पुलिसकर्मियों ने वापस लौट कर गश्त शुरू कर दी. लेकिन तब तक सभी अनुपस्थित पुलिसकर्मियों की सूचना उच्च अधिकारियों तक पहुंच गई थी. जिसके बाद इन्हें निलम्बित कर दिया गया. इसमें एसआई, एएसआई से लेकर कांस्टेबल तक की रैंक के पुलिसकर्मी हैं.

दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को कहा कि ईद पर ड्यूटी नहीं करने वाले तीसरी बटालियन के कर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, ईद के अवसर पर मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में बटालियन के 500 जवानों को ड्यूटी पर तैनात किया गया था. अधिकारी ने बताया कि ”अनुपस्थित पाए जाने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here