उत्तर प्रदेश के ललितपुर से एक बेहद शर्मनाक घटना सामने आयी है, जहां रक्षक ही भक्षक बन गए. जिस खाकी वर्दी पर बहन-बेटियों की सुरक्षा का जिम्मा है, उसी ने एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घिनौनी वारदात को अंजाम दिया है. ललितपुर के पाली थाना क्षेत्र का है, जहां सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता नाबालिग किशोरी के साथ थाना प्रभारी ने दुष्कर्म किया. घटना के बाद से आरोपी थानाध्यक्ष अपने ही थाने से फरार हो गया है. पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद थानाध्यक्ष समेत छह लोगों के खिलाफ गैंगरेप का मुकदमा दर्ज किया गया है.