शराब माफियाओं की अवैध संपत्ति को जब्त करने के लिए व्यापक स्तर पर कवायद शुरू हो गयी है. अब तक 21 शराब माफियाओं की बिहार और दूसरे राज्यों में फैली तमाम अवैध संपत्ति को जब्त करने के लिए इडी को खासतौर से प्रस्ताव भेजा गया है. इसमें तीन के खिलाफ इडी ने इसीआइआर (इंफोर्समेंट केस इंवेस्टिगेशन रिपोर्ट) दर्ज कर जांच भी शुरू कर दी है. इसमें समस्तीपुर का बीडीओ राय समेत एक अन्य शामिल हैं.
राज्य सरकार की तरफ से इन सभी की अवैध संपत्ति जब्त करने के लिए पीएमएलए (प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉड्रिंग एक्ट) के तहत कार्रवाई करने का प्रपोजल इडी को भेज दिया गया है. पीएमएलए के तहत कार्रवाई करने का अधिकार इडी को ही है. इस वजह से यह प्रस्ताव उन्हें भेजा गया है. इडी ने अब तक करीब चार बड़े शराब माफियाओं के करोड़ों की संपत्ति जब्त की जा चुकी है. भोजपुर का बड़ा शराब माफिया संजय प्रताप सिंह एवं उसकी पत्नी किरण देवी की दो करोड़ से ज्यादा की अवैध संपत्ति जब्त की गयी है.