क्षेत्रीय अस्पताल मंडी में मिले नवजात के शव का पोस्टमार्टम मंगलवार को नेरचौक मेडिकल कालेज में हुआ। इसमें पता चला है कि नवजात की मौत डूबने से हुई थी। वहीं दूसरी और मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला बाल कल्याण संरक्षण इकाई भी सक्रिय हो गई है। मामले में नाबालिग के संलिप्त होने की आशंका के चलते बाल संरक्षण इकाई की टीम भी इस मामले में रिकार्ड एकत्र कर रही है। पुलिस इस मामले में अहम सुराग मिले हैं तथा आरोपितों के काफी नजदीक पहुंच चुकी है तथा एक दो दिन में गिरफ्तारियां संभव हैं।
पुलिस इस मामले में उनके द्वारा एसआरएल लैब में लिखवाए गए पते की भी छानबीन कर रही है। वहीं पुलिस ने मंगलवार को भी अस्पताल का रिकार्ड और सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है, ताकि आरोपितों के चेहरे साफ दिख सकें।