पंजाब मंत्रिमंडल ने विभिन्न सरकारी विभागों में 26,000 से अधिक पदों पर भर्ती और घर-घर राशन पहुंचाने की योजना को सोमवार को मंजूरी प्रदान कर दी. इसके साथ ही मुक्तसर जिले में कपास किसानों को 41.89 करोड़ रुपए के मुआवजे के लिए भी मंजूरी दी गई. मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में ये फैसले किए गए.
मुख्यमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि मंत्रिमंडल ने समूह ए, बी और सी के 26,454 पदों पर भर्ती के लिए मंजूरी दी है. मार्च में आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्य में सत्ता में आने के बाद विभिन्न विभागों में 25,000 रिक्त पदों को भरने का वादा किया गया था.