मालदीव से देहरादून लौट रहे डॉक्टर दंपति से दिल्ली-देहरादून हाईवे पर कार लूटने की कोशिश हुई। बदमाशों ने इससे पहले डॉक्टर दंपति पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया और जमकर पिटाई की। डॉक्टर दंपति के हौंसलों ने लुटेरों को पस्त कर दिया और बिना लूट किए ही भाग निकले। दहशत में आए दंपति यहां नहीं रुके और वे दिल्ली से फ्लाइट लेकर अपने घर हैदराबाद चले गए हैं। डॉक्टर ने गाजियाबाद पुलिस को ऑनलाइन कंपलेंट की तो पुलिस ने ट्वीट करके कहा है कि थाने पर आकर शिकायत दर्ज कराएं।
देहरादून के कैलाश हॉस्पिटल में डॉक्टर कुमार गौरव शर्मा कार्डियोलॉजिस्ट हैं। इनकी पत्नी डॉक्टर रितु शर्मा ONGC में सीनियर जियोलॉजिस्ट हैं। 24 अप्रैल को दोनों मालदीव घूमने के लिए गए। एक मई को वह IGI एयरपोर्ट दिल्ली उतरे और वहां से अपनी कार लेकर देहरादून के लिए चल दिए।