दिल्ली: आप कार्यकर्ता आज भाजपा अध्यक्ष के घर के बाहर डालेंगे कूड़ा

आम आदमी पार्टी ने कहा है कि भाजपा की केंद्र सरकार की ओर से भुगतान नहीं मिलने के कारण कंपनियों ने दिल्ली के कई क्षेत्रों में कूड़ा उठाना बंद कर दिया। इतना ही नहीं, भुगतान नहीं मिलने के कारण जल्द ही सभी कंपनियां पूरी दिल्ली से कूड़ा उठाना बंद कर देंगी। आप नेताओं ने चेतावनी दी कि कूड़ा उठना शुरू नहीं होने की स्थिति में पार्टी कार्यकर्ता बृहस्पतिवार को प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता के घर के सामने कूड़ा डालेंगे।

आप नेता दुर्गेश पाठक ने बुधवार को पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा कि पिछले 15 सालों से भाजपा ने दिल्ली की व्यवस्था बिगाड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। प्रधानमंत्री के स्वच्छता सर्वे में पूरे देश में दिल्ली 45वें स्थान पर आई थी। 

पाठक ने कहा कि दिल्ली की जनता बहुत परेशान और नाराज है, सभी चाहते थे कि नगर निगम चुनाव हों और दिल्ली के हालात बदले, मगर भाजपा ने चुनाव स्थगित कर दिए और अब पूरी पार्टी भ्रष्टाचार पर उतारू हो चुकी है। शायद दिल्ली के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि भाजपा ने कूड़ा उठाने वाली कंपनियों को भी पैसा देना बंद कर दिया है। यह सारा पैसा भाजपा के नेता आपस में बांटकर खा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here