ट्विटर बुधवार रात अचानक से डाउन हो गया है. मीडिया की खबरों के मुताबिक वेबसाइट DownDetector पर कई लोगों ने ट्विटर के डाउन होने की शिकायत की है.
लगभग सभी प्लेटफॉर्म पर ट्विटर को लेकर दिक्कत आ रही है. जानकारी के मुताबिक बुधवार शाम करी 7.40 पर ट्विटर यूजर्स न ट्वीट कर पा रहे थे और न ही ट्वीट्स को रिफ्रेश कर पा रहे थे. जानकारी के मुताबिक मलेशिया और इंडोनेशिया समेत एशिया के कई देशों में ऐसी ट्विटर यूजर्स को समस्याएं पेश आईं. रात करीब 8.55 पर ट्विटर फिर से सामान्य हो पाया.