खरगोन हिंसा के पीड़ितों से 25 दिन बीत जाने के बाद गुरुवार को मुलाकात करने पहुंचे कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। लोगों ने कांग्रेस नेताओं को जमकर खरी-खोटी सुनाई, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें खरगोन में रामनवमी पर दो समुदायों में हुए बवाल के बाद से कर्फ्यू लगा दिया गया था, हिंसा के करीब 25 दिन बीत जाने के बाद गुरुवार को शहर में लगे सभी प्रतिबंधों को हटा लिया गया है। यहां अब हालात तेजी से सामान्य हो रहे हैं।

कर्फ्यू के खत्म होने के बाद कांग्रेस का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल हिंसा में पीड़ित लोगों से मुलाकात करने जिला मुख्यालय पहुंचा था।प्रतिनिधिमंडल में सज्जन सिंह वर्मा, बाला बच्चन, मुकेश नायक, अलीम शेख और गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी शामिल हैं। प्रतिनिधिमंडल के साथ विधायक रवि जोशी सबसे पहले घायल शिवम शुक्ला के घर पहुंचे और परिजनों से चर्चा की। इस दौरान शिवम के परिजनों ने कांग्रेसी दल को नसीहत दी कि राजनीति छोड़ मानवता के आधार पर काम करें। शिवम के घर के बाद प्रतिनिधिमंडल भावसार मोहल्ला, तवड़ी चौक, संजय नगर के लिए रवाना हो गया।
वहां से लौटने के दौरान गौशाला मार्ग पर पीड़ितों ने प्रतिनिधिमंडल को घेरा और जमकर खरी-खोटी सुनाई, जिसके बाद प्रतिनिधिमंडल वहां से निकल गया। जब प्रतिनिधिमंडल सुभिषि हॉस्पिटल पहुंचा तो यहां मौजूद मुस्लिम समाज लोगों ने भी प्रतिनिधि मंडल पर आक्रोश व्यक्त करते हुए मुस्लिम क्षेत्रों में निरीक्षण न करने का आरोप लगाया, जिसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने मुस्लिम बस्तियों का जायजा लिया।