उत्तर प्रदेश की दूसरी बार कमान संभालने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज एक बार फिर अयोध्या जाएंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ पिछले एक महीने में तीसरी बार भगवान श्रीराम की नगर अयोध्या में पहुंच रहे हैं. जानकारी के मुताबिक सीएम योगी अयोध्या दौरे के दौरान भगवान श्रीरामलला के दर्शन करेंगे और संतों से आशीर्वाद भी लेंगे. इसको बाद वह दलित के घर पर भोजन करेंगे. इसके साथ ही सीएम योगी क्षत्रिय समाज की ओर से गुप्तार घाट पर स्थापित महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे.
जानकारी के मुताबिक अपने दौरे में सीएम योगी आदित्यनाथ विकास परियोजनाओं की समीक्षा कर स्थलीय निरीक्षण करेंगे. इस दौरान मंडल और जिले के सभी बड़े अफसर उनके साथ रहेंगे. मुख्यमंत्री बोर्ड के अन्य जिलों के अधिकारियों से वर्चुअल संवाद भी करेंगे. इसके साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ रामजन्मभूमि में विराजे श्रीरामलला के दर्शन करने के अलावा संतों से भी मिलेंगे और उनका आशीर्वाद लेंगे. जानकारी के मुताबिक अपने अयोध्या दौरे के दौरान सीएम दलित परिवार के घर में भोजन करेंगे.