हिमाचल: दो साल से स्कूलों में बच्चों को नहीं मिला डीपीटी, टीडी का टीका

कोरोना काल में बीते दो साल से स्कूल बंद रहे। ऐसे में स्कूलों में बच्चों को डीपीटी और टीडी के टीके ही नहीं लग पाए। वैक्सीन को लगाने के लिए अभिभावक भी लापरवाह रहे। अब अगर बच्चों को कोई चोट लगती है तो इसमें घाव गहरा होने का खतरा हो गया है। इसके अलावा काली खांसी, गलघोंटू भी जानलेवा साबित हो सकता है। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग की भी चिंताएं बढ़ने लगी हैं। विभाग ने टीकाकरण करवाने के लिए शिक्षा विभाग को निर्देश दिए हैं। 

स्वास्थ्य विभाग की ओर से बच्चों को विभिन्न बीमारियों से बचाव के लिए स्कूलों में ही टेटनेस और डीपीटी वैक्सीन लगाई जाती है। डीपीटी वैक्सीन पांच से सात साल के बच्चों को बूस्टर डोज के तौर पर लगाई जाती है। जबकि 10 से 16 साल के बच्चों को टीडी वैक्सीन लगती है। डीपीटी वैक्सीन का डिप्थीरिया, पर्टुसिस, गलघोंटू जैसे गंभीर संक्रामक रोग से बचाव करने के लिए उपयोग किया जाता हैं। यह ऐसे संक्रामक रोग होते हैं। जिसके कारण बच्चे की जान का जोखिम बना रहता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here