जमशेदपुर: टाटा स्टील प्लांट में भीषण आग लगने से हड़कंप

झारखंड के जमशेदपुर (Jamshedpur) में टाटा स्टील के कोक प्लांट (Tata Steel Plant Blast) में शनिवार को एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया. कोक प्लांट के बैट्री नंबर पांच, छह और सात के बीच जोरदार धमाके के बाद आग लग गई जिससे पूरे इलाके में भगदड़ मच गई. धमाके की आवाज से पूरा इलाका थर्रा उठा जिससे लोग दहशत में आ गए. बताया जा रहा है कि घटना सुबह लगभग साढ़े 10 बजे की है. आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है, फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां आग बुझाने के काम में जुटी हैं.

इस धमाके में एक ठेकाकर्मी गंभीर रूप से घायल है, उसके जांघ में चोट लगी है. साथ ही दो अन्य ठेकाकर्मियों को भी हल्की चोटें लगी है. सभी घायलों का इलाज टीएमएच में हो रहा है. बैटरी नंबर पांच, छह और सात के गैस लाइन में हाट जाब यानी गैस कटिंग और वेल्डिंग का काम हो रहा था. तभी गैस लाइन से गैस रिसाव होने लगा. गैस लाइन में कोक ओवन गैस था, जिसे कार्बन मोनोआक्साइड भी कहा जाता है. यह काफी ज्वलनशील होता है.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने टाटा स्टील के कोक प्लांट में ब्लास्ट की घटना पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘जमशेदपुर में टाटा स्टील प्लांट में ब्लास्ट होने की खबर मिली है. जिला प्रशासन, टाटा स्टील प्रबंधन के साथ सामंजस्य बनाकर घायलों के त्वरित इलाज हेतु कार्रवाई कर रही है.’

बता दें कि पिछले वर्ष 18 जनवरी को भी टाटा स्टील कंपनी में जबरदस्त विस्फोट हुआ था. इससे परिसर समेत पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here