चित्रकूट के सीएम के सुरक्षा अधिकारी का भतीजा बताने वाले युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में सोशल मीडिया पर शनिवार को वायरल एक ऑडियो ने प्रशासन में हडकंप मचा दिया। एक ट्रक संचालक ने तहबाजारी मांगने पर ठेकेदार के कर्मचारियों को फोन पर धौंस-धमकी देते हुए खुद को मुख्यमंत्री के सुरक्षा अधिकारी का भतीजा बताया। उसने धमकाते हुए कहा कि उसकी तीन गाडियां चल रही हैं, उनको मत रुकवाना। हमसे पंगा लेना महंगा पड़ेगा। शनिवार को वायरल होने वाले ऑडियो को एसपी अतुल शर्मा ने संज्ञान में लिया है। उन्होंने इसकी जांच एएसपी शैलेंद्र कुमार राय को सौंपी है। 

ऑडियो में खुद को बताया पावरफुल भाजपाई
वायरल ऑडियो 5.46 मिनट का है, जिसमें एक शख्स खुद को सीएम के सुरक्षा अधिकारी का भतीजा बताते हुए जिला पंचायत के तहबाजारी ठेकेदार के कर्मचारियों से बातचीत कर रहा है। कोई गाड़ी रुकवाए, तो सीधे चढ़ा देना। उसने कर्मचारी से कहा कि यहां के अधिकारी उसे अच्छी तरह से जानते हैं। उसकी तीन गाड़ियां चल रही हैं, जिनसे यहां से लेकर प्रयागराज तक कोई एंट्री नहीं ली जाती है। जिला पंचायत अध्यक्ष का जिक्र करते हुए धमकाया कि उसको उन लोगों ने ही बनवाया है। कर्मचारी ने जब कहा कि वह ठेकेदार से बात कराएंगे, तो उस शख्स ने स्पष्ट तौर बोला कि वह किसी से बात नहीं करेगा। उसने अपने चालकों से कह दिया है कि अगर कोई गाड़ी रुकवाए, तो सीधे चढ़ा देना। दो-चार अगर मर भी गए, तो उनका कुछ होने वाला नहीं है। वायरल ऑडियो में खुद को पावर फुल भाजपाई बताते हुए कर्मचारी को धमकाते हुए कहा कि अगर उससे पंगा लिया, तो ठेकेदारी नहीं चल पाएगी। 

एसपी ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश
एसपी अतुल शर्मा का कहना है कि वायरल ऑडियो संज्ञान में आया है। इसकी जांच एएसपी से कराई जा रही है। इस तरह धौंस-धमकी देकर सरकार को बदनाम करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here