झारखंड की आइएएस अधिकारी पूजा सिंघल के सीए सुमन कुमार गिरफ्तारी

Jharkhand IAS Pooja Singhal आय से अधिक संपत्ति और मनरेगा घोटाला मामले में झारखंड की वरिष्ठ आइएएस अधिकारी और खनन विभाग की सचिव पूजा सिंघल और उनसे जुड़े लोगों के ठिकानों पर शनिवार को भी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी जारी है। ईडी ने पूजा सिंघल के सीए सुमन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, सुमन कुमार के भाई पवन कुमार सिंह को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। शुक्रवार को छापेमारी के दौरान सीए सुमन कुमार के घर से ईडी ने 19 करोड़ रुपये नकद बरामद हुए थे। झारखंड समेत अन्य राज्यों में स्थित पूजा सिंघल के ठिकानों पर भी छापेमारी हुई है। पूजा सिंघल के पूर्व पति आइएएस अधिकारी राहुल पुरवार भी अब जांच के दायरे में आ सकते हैं। वह पूजा सिंघल की कई प्रापर्टी में पार्टनर बताए जा रहे हैं।

दूसरे पति अभिषेक झा के अस्पताल पर पुन: छापेमारी

जानकारी के अनुसार, ईडी की टीम शनिवार सुबह से ही छापेमारी में जुटी है। पूजा सिंघल के दूसरे पति अभिषेक झा के रांची स्थित पल्स अस्पातल को सुरक्षा बलों ने घेर रखा है। यहां ईडी की टीम दस्तावेजों को खंगाल रही है। सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। अस्पताल परिसर में किसी को आने-जाने की इजाजत नहीं है। राह चलते लोग उत्सुकता से इस अस्पताल में चल रही छापेमारी को देख रहे हैं। दूसरे दिन की छापेमारी में अस्पताल से क्या क्या चीजें ईडी को हाथ लगी हैं, अभी इसका खुलासा होना बाकी है।

पहली बार इतनी बड़ी रकम छापेमारी में बरामद

मालूम हो कि झारखंड में पहले भी ईडी की छापेमारी होती रही है, लेकिन यह पहला मौका है जब किसी सीए के पास से इतनी बड़ी रकम बरामद हुई है। ईडी के अधिकारी शुक्रवार से ही यह जानने की कोशिश में लगे थे कि इतनी बड़ी रकम कहां से आई और किसकी है। आरोपित सीए सुमन कुमार जब कोई जवाब नहीं दे पाया तो ईडी ने उसे हिरासत में ले लिया था। अंतत: शनिवार को ईडी ने सीए सुमन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। इतना ही नहीं सुमन कुमार के भाई पवन कुमार सिंह को भी हिरासत में ले रखा है। दोनों भाइयों से पूछताछ चल रही है। ईडी यह जानने की कोशिश में जुटी है कि इतने रुपये कहां से आए।

jagran

ईडी ने सीबीआइ जांच के लिए लिखा पत्र

उधर, खबर आ रही कि छापेमारी कर रही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने इस मामले की जांच के लिए केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआइ को पत्र लिखा है। चूंकि यह मामला काफी बड़ा और गंभीर है, ऐसे में ईडी की इच्छा है कि इसकी जांच सीबीआइ से होनी चाहिए। हालांकि अभी तक ईडी ने इस बात की कोई औपारिक घोषणा नहीं की है। लेकिन ईडी से जुड़े सूत्रों की मानें तो प्रवर्तन निदेशालय की ओर से पत्र लिखा गया है। अब देखना यह है कि सीबीआइ इस मामले को अपने जिम्मे लेती है या नहीं।

कौन है पूर्व मुख्य सचिव जिसके जुड़ रहे तार

आरोप है कि आइएएस पूजा सिंघल के खिलाफ जब पूर्व में कुछ मामले सामने आए थे तो उसे दबा दिया गया था। कहा जा रहा कि झारखंड के एक पूर्व मुख्य सचिव के आदेश पर ऐसा किया गया था। लेकिन अभी तक किसी ने पूर्व मुख्य सचिव के नाम का खुलासा नहीं किया है। इसलिए लोगों में उत्सुकता है कि वह अधिकारी कौन थे, जिन्होंने ऐसा किया था। ऐसा संभव है कि जब जांच एजेंसियां जांच का दायरा बढ़ाएंगी तो उस पूर्व मुख्य सचिव का भी भेद खुल जाएगा। हालांकि झारखंड सरकार के अधिकारी दबी जबान से एक नाम बार बार दोहरा रहे हैं। वह मुख्य सचिव अब सेवानिवृत हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here