हमीरपुर: अस्पताल के लेबर रूम में दो डॉक्टरों के झगड़े का वीडियो वायरल

हमीरपुर में जिला महिला अस्पताल के लेबर रूम में प्रसूता महिलाओं का वीडियो वायरल होने के मामले में अब दोषियों पर कार्रवाई की गेंद प्रदेश के महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के पाले में है। चित्रकूटधाम मंडल के अपर स्वास्थ्य निदेशक की तरफ से स्वास्थ्य महानिदेशक को भेजी गई आठ पेज की जांच रिपोर्ट पर भी लोगों की निगाहें लगी हुई हैं।

माना जा रहा है कि इस रिपोर्ट का संज्ञान लिया गया तो महिला अस्पताल की सीएमएस और वीडियो वायरल करने वाले डॉक्टर पर भी निलंबन या तबादले की कार्रवाई हो सकती है। महिला अस्पताल में डाक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों के आपसी झगड़े के चलते बनाए गए वीडियो में लेबर रूम में मौजूद प्रसूता महिलाओं को भी कैमरे में कैद कर इसे सोशल मीडिया में वायरल किए जाने का मुद्दा तूल पकड़े हुए है। अमर उजाला में लगातार प्रकाशित हो रही खबरों का संज्ञान प्रदेश के उप मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने भी लिया है।

उधर, मंडल के अपर स्वास्थ्य निदेशक डॉ.नरेश सिंह तोमर ने इस मामले की महिला अस्पताल पहुंचकर जांच की थी। उन्होंने सभी डॉक्टरों व छह कर्मियों के बयान दर्ज किए थे। अपर निदेशक ने अपनी आठ पेज की जांच रिपोर्ट प्रदेश के स्वास्थ्य महानिदेशक को भेज दी है। अब स्वास्थ्य महानिदेशक अपने स्तर से कार्रवाई करेंगे। सूत्रों के मुताबिक जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि सीएमएस डॉ.फौजिया अंजुम नोमानी मुख्यालय में निवास नहीं करतीं हैं।

उच्च अधिकारियों की अनुमति बगैर छुट्टी पर चली जाती हैं। विवाद के दिन भी वह अस्पताल में नहीं थीं। डॉ.अंशू मिश्रा ने उन्हें घटना की जानकारी दी थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस पूरी घटना की मुख्य जवाबदेही सीएमएस की है। हालांकि अपर निदेशक अपनी जांच रिपोर्ट के बारे में कोई जानकारी नहीं दे रहे हैं और न ही इन तथ्यों की पुष्टि ही कर रहे हैं। चर्चा है कि अपर निदेशक की जांच रिपोर्ट के आधार पर जल्द ही महानिदेशक स्तर से कार्रवाई होगी। सीएमएस और एक डॉक्टर हटाए जा सकते हैं या दोनों का निलंबन हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here