मुजफ्फरनगर। सिसौली में भौराकलां थाना क्षेत्र के हड़ौली गांव में ट्रैक्टर व बाइक सवार युवकों के बीच साइड को लेकर विवाद हो गया। एक पक्ष पूर्व प्रधान के परिवार से है, जबकि दूसरा पक्ष वर्तमान ग्राम प्रधान के परिवार से है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के विरुद्ध तहरीर दी है । भौराकलां थाना अध्यक्ष नवीन भाटी ने बताया कि प्रधान पक्ष के प्रवीण ने तहरीर देकर बताया कि उसका भाई अनुज बाइक पर पत्नी व बच्चों को लेकर सिसौली की ओर जा रहा था। उसी रास्ते पर रविंदर के दो लड़के ट्रैक्टर लेकर जा रहे थे। उन्होंने बाइक सवार अनुज को साइड नहीं दी। अनुज ने आगे निकलने का प्रयास किया तो बाइक में साइड मार दी, जिससे अनुज बच्चों सहित गिर पड़ा। अनुज ने परिवार के लोगों को थाने जाकर जाकर रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए बुलाया तो रास्ते में श्याम सिंह, गब्बू, हरेंद्र, सत्येंद्र व रविंदर के लड़कों ने लाठी-डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। पूर्व ग्राम प्रधान पक्ष ने भी ग्राम प्रधान प्रवेश, आजाद, अमित, जग सिंह व प्रवीण के खिलाफ मारपीट कर घायल करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना प्रभारी नवीन भाटी ने बताया दोनों पक्षों की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। कार्रवाई की जाएगी। हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से झुलसा मुजफ्फरनगर, जेएनएन। वर्मा पार्क, गांधी कालोनी निवासी प्रदीप कुमार शनिवार को दोपहर में मकान की छत पर खड़ा था। ऊपर से हाईटेंशन विद्युत लाइन गुजर रही है। अचानक वह हाईटेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आ जाने से गंभीर रूप से झुलस गया। स्वजन ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां पर उसकी हालत गंभीर थी।