दिल्ली: बुजुर्ग ने खुद को आग लगाकर की आत्महत्या

काल्पनिक चित्र

दिल्ली के संगम विहार में शुक्रवार शाम को एक बुजुर्ग ने खुद को आग लगाकर खुदकुशी कर ली। 95 फीसदी जली हालत में बुजुर्ग सुमेर सिंह (65) को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई। पुलिस को मौके से सुसाइड मिला है। बुजुर्ग ने अपनी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है। तिगड़ी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बुजुर्ग के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। शनिवार शाम तक ये पता नहीं चला था कि बुजुर्ग ने खुदकुशी क्यों की? पुलिस को मौके से प्लास्टिक की बोतल में बचा हुआ पेट्रोल बरामद किया है।  

दक्षिण जिला डीसीपी बेनीटा मेरी जैकर ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब पांच बजे ए-ब्लॉक, संगम विहार में एक व्यक्ति के आग से जलने की सूचना तिगड़ी थाना पुलिस को मिली थी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो पता लगा कि घायल को झुलसी  हालत में अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है। बुजुर्ग ने पेट्रोल डालकर खुद को आग लगा ली थी। बुजुर्ग 95 फीसदी झुलस गए थे। रात करीब नौ बजे इलाज के दौरान उनकी की मौत हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here