जनता की शिकायतों पर छत्तीसगढ़ सीएम ने अधिकारियों के किये तबादलें

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोगों की शिकायतों पर फिर अधिकारियों पर कार्रवाई की है। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद सूरजपुर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राहुल देव को हटा दिया गया। उनकी जगह लीना कोसमी को सूरजपुर जिला पंचायत का नया सीईओ बनाया गया है। सूरजपुर से मुख्यमंत्री के हेलिकॉप्टर के टेकऑफ होते ही सामान्य प्रशासन विभाग ने राहुल देव के तबादले का आदेश जारी कर दिया। 

अधिकारी का जांजगीर-चांपा तबादला
भारतीय प्रशासनिक सेवा 2016 बैच के अफसर राहुल देव को सूरजपुर से हटाकर जांजगीर-चांपा जिले में अपर कलेक्टर बनाया गया है। रविवार को प्रेमनगर विधानसभा में लगी चौपाल में कई लोगों ने जिला पंचायत में कमीशनखोरी की शिकायत की थी। आरोप था कि अधिकारी 20 फीसदी लिए बिना कोई काम नहीं करते। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस शिकायत की जांच के निर्देश दिए थे। सोमवार को मुख्यमंत्री के सूरजपुर से रवाना होते ही सामान्य प्रशासन विभाग ने तबादले का आदेश जारी कर दिया। 

इससे पहले सूरजपुर में पत्रकारों से चर्चा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि अधिकांश अधिकारी अच्छा काम रहे हैं। जहां गड़बड़ी हो रही है, वहां सुधारने की जरूरत है। पंचायतों में काम सुधारने की जरूरत है। शिक्षा विभाग में बहुत कार्य करने की जरूरत है। योजनाओं की जमीनी स्थिति पर भूपेश बघेल ने कहा, योजनाएं अच्छी चल रही हैं। शिकायतें राजस्व विभाग की हैं। उनका निराकरण कर रहे हैं। उसके लिए ऑनलाइन कॉल सेंटर भी खोल रहे हैं। 

इसके अलावा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सरकार जल्दी ही गौ मूत्र की भी खरीदी शुरू करेगी। गौ मूत्र के संग्रहण, उसके भंडारण, प्रोसेसिंग, खरीदी रेट, बने उत्पादों के लिए मार्केट इन सबका आकलन करने के लिए समितियां बनाई गई हैं। गौ मूत्र खरीदी की पूरी योजना के लिए एक प्रोजेक्ट रिपोर्ट बन रही है। मुख्यमंत्री ने कहा, गोबर और गौ मूत्र से गौ धन का महत्व बढ़ेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here