उत्तराखंड: आज चारधाम रोड पर ओलावृष्टि और तेज हवाओं का येलो अलर्ट

उत्तराखंड में सोमवार शाम से मौसम में आए बदलाव से गर्मी से कुछ राहत मिली है। वहीं मंगलवार को चारधाम यात्रा रूट सहित पांच जिलों में ओलावृष्टि और तेज हवाओं का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

मंगलवार को राज्‍य के अधिकतर इलाकों में सुबह की शुरुआत बादलों के साथ हुई। देहरादून में मौसम कुछ ऐसा ही रहा। सुबह चल रही ठंडी हवाओं से मौसम सुहावना हो गया। दून में हल्‍के बादल छाए रहे, हालांक‍ि बाद में धूप खिल आई। वहीं कोटद्वार में बादल छाए रहे और ऋषिकेश में मूसलाधार बारिश हुई।

प्रदेश के पर्वतीय जनपदों में मंगलवार को आकाशीय बिजली चमकने, तेज गर्जन, ओलावृष्टि,तीव्र बौछारें पडऩे के साथ 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। इसको लेकर राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने यलो अलर्ट जारी किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here