उत्तरकाशी में भटवाड़ी ब्लाक के गजोली गांव में सोमवार की देर रात को एक दुकान और मकान में आग लग गई। आग लगने से मकान और दुकान में रखा सारा समान जलकर खाक हो गया। लोगों ने किसी तरह से भाग कर अपनी जान बचाई।
ग्रामीणों ने आग बुझाने के लिए खासी मशक्कत की। लेकिन आग पर काबू नहीं पाए जा सका। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने कहा की गजोली रात को आग लगने से बनवारी प्रसाद खंडूडी का मकान और दुकान खाक हो गया है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।