लखनऊ मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता के मुताबिक ओडीशा की तरफ तैयार हो रहे तूफान का असर उत्तर प्रदेश पर नहीं पड़ने वाला है. राजधानी लखनऊ समेत पूरी यूपी में अगले 6 दिनों तक मौसम गर्मी से राहत देने वाली है. मौसम विभाग ने बताया कि अगले 6 दिन के पूर्वानुमान में गर्मी से राहत मिल जाएगी. राजधानी लखनऊ में बुधवार सुबह से ही मौसम सुहाना है. मई माह में गर्मी 38 से 41 डिग्री तापमान तक रहेगी.