प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या आज फ़िरोज़ाबाद के दो दिवसीय दौर पर रहेंगे. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य करीब 12 बजे फिरोजाबाद पहुंचेंगे. यहां वे बेसिक शिक्षा विभाग के एक स्कूल का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद शिकोहाबाद ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय डाहिनी में पढ़ रहे नौनिहालों से संवाद करेंगे. बेसिक शिक्षा विभाग की जमीनी स्तर पर गुणवत्ता की हकीकत जानेंगे. इसके बाद जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे.