गाजियाबाद: डिप्रेशन में महिला ने 17वीं मंजिल से छलांग लगाई

गाजियाबाद के कवि नगर थाना क्षेत्र स्थित लैंड क्राफ्ट सोसायटी में बुधवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक महिला ने 17वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार लैंड क्राफ्ट सोसायटी निवासी नितिन साहनी की पत्नी रंजना साहनी (47) ने सुबह करीब 4:30 बजे 17वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। पति ने मामले में किसी के खिलाफ तहरीर नहीं दी है।

पति का कहना है कि उनकी पत्नी सुबह उठकर बालकनी में गई और गिर गई, जिस कारण उसकी मौत हुई है। वहीं खबर ये भी है कि महिला डिप्रेशन में चल रही थी। जिसके चलते उसने आत्महत्या की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और असली कारण पता लगाने की कोशिश में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here