प्याज की बढ़ती कीमतों को देखते हुए केंद्र सरकार ने प्याज के निर्यात पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। खाद्य मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि भारत सरकार प्याज के बीज के निर्यात पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाती है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से प्याज की कीमतों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है, जिसको लेकर केंद्र सरकार हरकत में आ गई है। इसके अलावा सरकार ने प्याज के बफर स्टॉक को भी खोलने का निर्णय किया है। वहीं, 1 लाख टन प्याज निर्यात करने की भी योजना बनाई है।