हिमाचल: विधानसभा के बाद मकान पर लगाया खालिस्तानी झंडा

हिमाचल विधानसभा के बाद एक मकान की छत पर खालिस्तानी झंडा लगाए जाने का मामला सामने आया है। बुधवार को सिरमौर जिले के पावंटा साहिब में वार्ड नंबर 10 में एक मकान की छत पर खालिस्तानी झंडा फहराता मिला। सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।

आनन फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और झंडा उतारकर मकान मालिक से पूछताछ की। जानने का प्रयास किया जा रहा है कि यह हरकत किसने की है। झंडा कब लगाया गया? वहीं दूसरी ओर इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, लेकिन पुलिस विभाग के सामने मैन पॉवर की दिक्कत खड़ी हो गई है।

डीएसपी बहादुर सिंह का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जाएगी, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मकान मालिक से पूछताछ पूरी होने के बाद ही आगे की जानकारी दी जाएगी। वहीं लोगों का कहना है कि यह कुछ भटके हुए युवा हैं, जो शहर की शांति भंग करना चाहते हैं। यह काम किसी शरारती तत्व का भी हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here