रूस-यूक्रेन जंग का आज 78वां दिन है. इस बीच रूसी मीडिया ने दावा किया है कि यू्क्रेन की तरफ से तोप के कुछ गोले एक रूसी गांव पर आकर गिरे. इसमें एक शख्स की मौत हो गई, वहीं नाबालिग समेत छह लोग घायल हो गए. जंग के करीब 80 दिन होने के बावजूद रूस अबतक यूक्रेन पर कब्जे की अपनी मंशा पूरी नहीं कर सका है.