यूपी में योगी आदित्यनाथ की दोबारा सरकार बनने के बाद से अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलने का सिलसिला जारी है. कौशांबी में भी भू-माफियाओं पर शिंकजा कसना शुरू कर दिया गया है. मंझनपुर नगर पालिका परिषद के नया नगर में तीन गाटे की शत्रु सम्पति पर बाबा का बुलडोजर गरजा है. जिले में जिला प्रशासन को लगातार शत्रु सम्पति कब्जा कर अवैध प्लाटिंग करने की सूचना मिल रही थी.
मंझनपुर एसडीएम, तहसीलदार और पुलिस प्रशासन ने नया नगर पहुंचकर तीन गाटे की शत्रु सम्पति से अवैध कब्जा हटवाया है. शासन के निर्देश पर उप जिलाधिकारी मंझनपुर द्वारा तहसील और नगर पालिका मंझनपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भेलखा, मंझनपुर, में स्थित शत्रु संपत्ति के अभिलेखों के भौतिक सत्यापन किया गया. मंझनपुर तहसीलदार की अध्यक्षता में राजस्व टीम का गठन किया गया था. राजस्व टीम द्वारा ग्राम पाता में शत्रु संपत्ति चिन्हित किए गए थे.