निठारी कांड में सुरिंदर कोली की अपील पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में 27 मई को होगी सुनवाई

नोएडा के निठारी कांड के आरोपित सुरिंदर कोली और मनिंदर सिंह पंढेर की ओर से सजा के खिलाफ  दाखिल अपीलों पर अगली सुनवाई 27 मई को होगी। उन दोनों की अपीलों की सुनवाई इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति मनोज मिश्र तथा न्यायमूर्ति समीर जैन की खंडपीठ कर रही है।

सुरिंदर कोली औरर मनिंदर सिंह पंढेर पर बच्चियों से दुष्कर्म, हत्या, षड्यंत्र, अपहरण और साक्ष्य मिटाने सहित कई जघन्य अपराधों के आरोप हैं। गाजियाबाद की सीबीआई कोर्ट ने कई केस में उन दोनों को फांसी की सजा सुनाई है। सजा के खिलाफ  दोनों ने हाईकोर्ट में आपराधिक अपील दाखिल की है। इससे पहले कोर्ट के आदेश पर मेडिकल जांच रिपोर्ट आरोपित को दी जा चुकी है। अब सजा के खिलाफ  सुनवाई शुरू हुई है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here